Surprise Me!

Bhagya Lakshmi Upcoming Twist | EP 1085 | 24 September | पारो की कस्टडी पर अदालत में सुनवाई | Zee TV

2024-09-24 22 Dailymotion

बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो "भाग्य लक्ष्मी" के आगामी एपिसोड में एक दिलचस्प मोड़ तब आता है जब पारो की हिरासत को लेकर अदालत में सुनवाई का दिन करीब आता है। नीलम इस बात से काफी चिंतित है कि पारो की कस्टडी किसे मिलेगी, जबकि लक्ष्मी को पारो को खोने का डर सताने लगता है। ऋषि लक्ष्मी को स्पष्ट करता है कि परिस्थितियाँ चाहे जो भी हों, वे अभी भी पति-पत्नी हैं। इस बीच, पारो और रोहन, ऋषि और लक्ष्मी को फिर से एक साथ लाने की कोशिश करते हैं और सफल होते हैं। अदालत में वकील तर्क देता है कि अगर नीलम चाहती है कि पारो उसके साथ रहे, तो उसे लक्ष्मी को भी साथ रखना होगा। इससे मलिष्का डर जाती है और नीलम परेशान हो जाती है। #manoranjannews #bhagyalakshmi #zeetv #bhagyalakshmiserial #rishi #lakshmi